पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान

By: Sep 17th, 2019 12:29 am

 हिमाचल उत्सव के शुभारंभ मौके पर शिक्षा मंत्री ने नशे पर नकेल कसने पर खाकी की थपथपाई पीठ

सोलन -शिक्षा, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विभिन्न सामाजिक संगठनों, अभिभावकों तथा अध्यापकों का आह्वान किया है कि वे युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करें ताकि देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके। सुरेश भारद्वाज रविवार देर सायं सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित आठ दिवसीय हिमाचल उत्सव के शुभारंभ पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हिमाचल उत्सव का आरंभ नशे जैसी सामाजिक बुराई के विरुद्ध अलख जगाने के साथ किया गया है। इस दौरान उन्होंने नशे पर नकेल कसने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नशा आज एक गंभीर समस्या का रूप ले चुका है और नशे के फैलाव को रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।  शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम आयोजकों को विभिन्न गतिविधियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे डा. राजेश कश्यप ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, पूर्व सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डा. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, आढ़ती एसोसिएशन सोलन के उपाध्यक्ष तीर्थानंद भारद्वाज व ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में इन्हें मिला सम्मान

इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. शिव कुमार शर्मा और एसएचओ सोलन धर्मसेन नेगी को हिमाचल रक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App