पोस्टर मेकिंग में तुषार व शुभम फर्स्ट

By: Sep 27th, 2019 12:29 am

मानव भारती विश्वविद्यालय में फार्मेसी-डे पर प्रतियोगिताओं का दौर, छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समां

सोलन –मानव भारती विश्वविद्यालय में फार्मेसी विभाग द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मानव भारती के कुलाधिपति डा. रोशन लाल, रजिस्ट्रार डा. अनुपमा ठाकुर, वाणिज्य और प्रबंधक विभाग के डीन डा. राकेश कुमार, विभाग की प्रमुख डा. रमा शर्मा तथा फार्मेसी विभाग की प्रमुख डा. शालिनी शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. रोशन लाल ने सभी छात्र-छात्राओं को फार्मेसी दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा उनका उत्साह भी बढ़ाया। साथ ही साथ एक फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह सहित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मॉडल मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता शामिल रहे। रंगोली में डिप्लोमा के विवेक, आकाश और रोहित को प्रथम स्थान मिला तथा डिग्री के विवेक, मनीषा और प्रदिप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मॉडल मेकिंग में बी फार्मेसी के तृतीय सेमेस्टर के छात्र मुन्ना, सुनील और लिपिका ने प्रथम, प्रदीप, विवेक, पंकज और शहरेयार खान ने द्वितीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी फार्मेसी के सातवें समेस्टर के छात्र तुषार और शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेहा, यश, किरन और कार्तिक की टीम प्रथम स्थान पर रहे तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सेमेस्टर के गीतक ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में कई सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी गई। जिसमें हिमाचली नृत्य ‘‘नाटी‘‘ और ‘‘माईम‘‘ ने सबका मन मोह लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App