प्रंघाला नाले पर बनेगा वैली ब्रिज

By: Sep 4th, 2019 12:28 am

भरमौर -भरमौर- हड़सर मार्ग पर भारी बारिश के कारण प्रंघाला नाले में बहे पुल की जगह अढ़ाई करोड़ की लागत से वैली ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। यह बात विधायक जिया लाल कपूर ने मंगलवार को बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते वक्त कही। उन्होंने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को वैली ब्रिज की डीपीआर बनाने के आदेश भी जारी कर दिए।  विधायक जिया लाल कपूर ने बताया कि छह सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार भी मणिमहेश यात्रा के पुख्ता प्रबंधों का जायजा लेने के लिए भरमौर पहंुच रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री पट्टी नाला में हिमुडा द्वारा निर्मित कम्युनिटी सेंटर कम कामर्शियल कांप्लेक्स का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत कुगती से पालमपुर वाया टांडा- सुलाह के लिए शुरू होने वाली बस सेवा को भरमौर बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। विधायक जिया लाल कपूर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। उन्होंने कहा कि भरमाणी रोप-वे का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सितंबर में ही प्रस्तावित भरमौर दौरे के दौरान आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त जिलाधिकारी भरमौर पीपी सिंह, एसडीएम मनीष सोनी, खंड विकास अधिकारी मोहिंद्र सिंह ठाकुर ,लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रसाद शर्मा व भरमौर भाजपा मीडिया प्रभारी अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App