प्रदेश की संस्कृति विश्व भर में प्रसिद्ध

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

सोलन-शिक्षा, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति विश्वभर में प्रसिद्ध है तथा राज्य के लोक सांस्कृतिक दल हिमाचल की लोक संस्कृति को पोषित व पल्लवित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सुरेश भारद्वाज आज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में तीन दिवसीय ‘शूलिनी सरगम सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन’ कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृति है तथा यह हजारों वर्षों के उपरांत भी अपने मूल स्वरूप में जीवित है। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की संस्कृति का संरक्षण वहां के निवासियों की आस्था व विश्वास पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की पृष्ठभूमि में मानव कल्याण की भावना निहित है और यहां पर जो भी कार्य होते हैं वे बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय की दृष्टि से किए जाते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से जहां हमें एक-दूसरे की संस्कृति से रू-ब-रू होने का अवसर मिलता है वहीं इससे आपसी भाईचारे की भावना भी सुदृढ़ होती है। उन्होंने कहा कि संस्कृति किसी भी देश व समुदाय की आत्मा होती है। संस्कृति से ही देश व समुदाय को उनके समस्त संस्कारों का बोध होता है, जिनके सहारे वे अपने आदर्शों तथा जीवन के मूल्यों का निर्धारण करते हैं। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने सरगम कलामंच को लोक संस्कृति को प्रोत्साहित तथा संरक्षित करने के लिए 21 हजार तथा राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत भाषा मंे नाटी प्रस्तुत करने के लिए 11 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।  सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डा. राजेश कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरगम कलामंच वैदिक संस्कृति व इसके प्रचार-प्रसार के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कलामंच को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व सरगम कलामंच जीया लाल ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदराम कश्यप व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App