प्रदेश के 228 स्कूल तबाह

By: Sep 14th, 2019 12:35 am

विभाग ने भवनों की मरम्मत को मांगे साढ़े चार करोड़, केंद्र को भेजी डिमांड

शिमला – हिमाचल में बरसात ने सरकारी स्कूलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। शिक्षा विभाग के पास कई जिलों से स्कूल के नुकसान की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 228 स्कूल पूरी तरह से डैमेज हो चुके हैं। इन भवनों की हालत ठीक करने के लिए शिक्षा विभाग को चार करोड़, 73 लाख रुपए की जरूरत है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों के पुनर्निर्माण कोे लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की नुकसान रिपोर्ट से इसका खुलासा किया है। सबसे ज्यादा कांगड़ा-चंबा में स्कूलों के भवन तहस-नहस हुए हैं। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कांगड़ा में 73, शिमला में 15, ऊना में दो, सोलन में आठ, सिरमौर में 22, मंडी में 17, कुल्लू में तीन, किन्नौर में तीन, हमीरपुर में आठ, चंबा में 62, बिलासपुर में 15 सरकारी स्कूल भवन बिल्कुल बर्बाद हो चुके हैं। हालांकि शिक्षा विभाग का दावा है कि उन्होंने छात्रों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो चंबा व कांगड़ा में क्लासरूम न मिलने की वजह से कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है। कई जगह किराए के कमरों में छात्रों को पढ़ाना पढ़ रहा है। फिलहाल शिक्षा विभाग को इन स्कूलों के भवनों को ठीक करने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिख दिया है। अगर जल्द इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो ऐसे में स्कूलों में छात्रों की संख्या में कमी भी आ सकती है। उल्लेखनीय  है कि प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की संख्या में इस साल काफी बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण यह है कि प्री-प्राइमरी में हजारों  छात्रों ने दाखिला लिया है। अहम यह है कि शिक्षा विभाग के पास भी निर्माण कार्यों के लिए बजट की काफी कमी है। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधनों को आदेश दिए हैं कि वे बारिश से बर्बाद हुए स्कूलों के निर्माण को लेकर जितना भी बजट खर्च करें, उसका पूरा रिकार्ड रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App