प्रदेश पुलिस ने सरचू से हटाई चौकी

By: Sep 20th, 2019 12:01 am

क्षेत्र में बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला

केलांग – मनाली-लेह मार्ग पर अब सफर करना किसी जोखिम से कम नहीं होगा। इसके चलते जम्मू-कश्मीर के साथ सटी हिमाचल की सीमा पर लाहुल-स्पीति पुलिस ने अपनी अस्थायी चौकी को सरचू से हटा दिया है। यह कदम पुलिस ने खराब मौसम व गत वर्ष सितंबर माह में अचानक हुई बर्फबारी के बीच हजारों सैलानियों फंसने की घटना को ध्यान में रखते हुए उठाया है। ऐसे में अब मनाली-लेह मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को सतर्क रह कर ही सफर करना पड़ेगा। यही नहीं, 476 किलो मीटर लंबे मनाली-लेह के सफर में अब राहगीरों की मुश्किल बढ़ सकती है। प्रशासन की ओर से सफर में मदद का अब कोई भी प्रावधान नहीं होगा। वहीं, पुलिस ने सरचू में अपनी अस्थायी चौकी को भी हटा दिया है, जबकि बीआरओ ने अभी मनाली-सरचू मार्ग पर सड़क व पुल निर्माण का कार्य जारी रखा है। उधर, जांस्कर घाटी के लोगों का वाया शिंकुला जोत होते हुए आना-जाना लगा हुआ है। पहले इन लोगों को कारगिल व लेह होते हुए हिमाचल आना पड़ता था, लेकिन अब जांस्कर से सीधे हिमाचल आने की सुविधा मिलने से लगभग 400 किलोमीटर सफर कम हो गया है। बता दें कि गत वर्ष 22 सितंबर को भी अचानक बर्फबारी होने से हजारों पर्यटक बारालाचा के आरपार फंस गए थे। हालांकि पटसेउ में सासे के अनुसंधान केंद्र तक राहगीरों को सहारा अभी भी मिल रहा है, लेकिन पटसेउ से लेह तक किसी भी प्रकार की मदद मिलने की संभावना नहीं है। उधर, उपायुक्त लाहुल-स्पीति केके सरोच ने बताया कि  गत वर्ष सितंबर माह में हुई बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। एसपी लाहुल-स्पीति ने बताया कि दारचा में अस्थायी चौकी स्थापित रहेगी, जबकि सरचू में लगाई अस्थायी चौकी को हटा लिया गया है। वहीं, बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग का अभी भी सड़क का मरम्मत कार्य जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App