प्रदेश भर में 17 से शुरू होंगी युवा कांग्रेस की बैठकें

By: Sep 13th, 2019 12:01 am

शिमला – भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी जगदेव गागा और युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर 17 से 28 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों का संयुक्त दौरा करेंगे। 17 सितंबर को 11 बजे ऊना जिला युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करेंगे। 18 सितंबर को 11 बजे धर्मशाला में जिला कांगड़ा युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करेंगे और बैठक के बाद प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा दवाइयों के घोटालों व स्थानीय मुददों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 19 सितंबर को 11 बजे जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र और दो बजे द्रंग विधानसभा क्षेत्र व 20 को 11 बजे कुल्लू युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करेंगे और बैठक के बाद प्रदेश सरकार द्वारा राशन घोटालों व स्थानीय मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। 21 सितंबर को 11 बजे बंजार विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करेंगे। 22 को सिराज के बालीचौकी में 11 बजे, 23 को आन्नी विधानसभा और करसोग में, 24 सितंबर को सुंदरनगर और मंडी,  25 को बल्ह और नाचन, 26 को सरकाघाट, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र, 27 सितंबर को घुमारवीं और झंडूता, 28 सितंबर को बिलासपुर और श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में दो बजे युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App