प्रदेश में सात दिसंबर से प्री-बोर्ड एग्जाम

By: Sep 24th, 2019 12:01 am

शिक्षा विभाग ने तय किया शेड्यूल; पांचवीं, आठवीं, दसवीं, जमा दो की होंगी परीक्षाएं

शिमला – सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल तय कर दिया है। दिसंबर में प्री बोर्ड की परीक्षाएं  शुरू होंगी। 7 से 20 दिसंबर तक प्री-बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। खास बात यह है कि इस बार दसवीं व जमा दो की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का हिस्सा पांचवीं व आठवीं के छात्र भी होंगे। जानकारी मिली है कि सभी स्कूलों में आठवीं व पांचवीं के छात्रों की भी प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में बोर्ड की तरह प्रश्न पत्र होंगे। वहीं इन परीक्षाओं के माध्यम से चैक किया जाएगा कि क्या छात्र बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं या नहीं। वहीं छात्रों को जो पढ़ाया गया है, उसे वे सही ढंग से सीख पाए हैं या नहीं। यह भी आकलन किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल परीक्षा परिणाम खराब होेने के चलते राज्य सरकार ने प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया था। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग जल्द स्कूलों को प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा। विभागीय जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने अभी भी स्कूलों को ये आदेश जारी कर दिए हैं कि छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तरह तैयारियां करवाई जाएं। अहम यह है कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र बोर्ड से चर्चा करने के बाद तैयार किए जाएंगे। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि प्रश्नपत्रों का पैटर्न बोर्ड की फाइनल परीक्षा की तरह होना चाहिए।

परखा जाएगा छात्रों की पढ़ाई का लेवल

मार्च तक ऐसे छात्र, जो अंगे्रजी, मैथ्स और सांइस जैसे विषय में काफी पीछे होंगे, उन्हें भी स्कूल के बाद पढ़ाना होगा। बताया जा रहा है कि प्री-बोर्ड परीक्षा में कितने छात्रों ने परीक्षा दी, वहीं कितने छात्र पास व फेल हुए हैं, इसका पूरा रिकार्ड शिक्षा विभाग के पास जाएगा। यानी की शिक्षा विभाग अपने स्तर पर भी यह चैक करेगा कि स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई का लेवल कितना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App