प्रोजेक्ट रिपोर्ट में बलोह स्कूल की मानसी फर्स्ट

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

पट्टा स्कूल में बाल विज्ञान सम्मेलन में मुख्यातिथि ने विजेता छात्रों को किया सम्मानित

लदरौर –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा में हुए उपमंडल स्तरीय तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मलेन में प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मानसी बलोह प्रथम, ऋषभ चौधरी दरब्यार द्वितीय व अनिमेष ठाकुर डमूई तीसरे स्थान पर रही है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में तमन्ना धीमान भोरंज प्रथम, निशांत चौधरी दरब्यार द्वितीय, अनीमेष ठाकुर डमूई तीसरे रिषिता पटटा चौथे स्थान पर रही है। बता दें कि बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक हमीरपुर बीके नड्डा ने किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आशुतोष शर्मा व अकुंश शर्मा न्यू ईरा पब्लिक स्कूल परोल प्रथम, शास्वत सिंह व अनमोल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा द्वितीय और शैलजा व मिनाक्षी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहन्वीं तीसरे स्थान पर रही। शहरी वर्ग में षिपरा ठाकुर व निखिल सोनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज प्रथम, अंकित कुमार व अनुषा पटियाल भोटी स्कूल दूसरे स्थान पर रही। शहरी वर्ग की प्रतियोगिता में अनामिका कालिया व कनिका शर्मा न्यू ईरा परोल प्रथम, अन्नया व श्रृष्ठी शर्मा डेरा परोल द्वितीय और शुभम भाटिया व कुनाल ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधानी तीसरे स्थान पर रहा। एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता में अभिषेक ठाकुर, न्यू ईरा प्रथम, साक्षी चंबोह दूसरे स्थान पर रही। शहरी क्षेत्र के वर्ग में साक्षी ठाकुर बाहन्वीं प्रथम, मुस्कान न्यू ईरा दूसरे स्थान व पारी ठाकुर डेरा-परोल तीसरे स्थान पर रही। ग्रामीण क्षेत्र के वर्ग में यशस्वी भोरंज प्रथम, आस्था कतना भोटी द्वितीय व सूर्यांश ठाकुर तीसरे स्थान पर रहा। गणित ओलंपियाड़ प्रतियोगिता में नीतिका गुलेरिया बगवाड़ा व दीपिका वर्मा ग्रीन वैली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू, प्रथम, रोहित शर्मा डेरा परोल, पंकज कुमार अमरोह द्वितीय रहा, जबकि जूनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र में साजन व प्रिया धीमान लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी प्रथम रहा, जबकि निलाक्षी व कार्तिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के छात्र दूसरे स्थान पर रहे। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतियोगिता में ईरा व मनत न्यू ईरा पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल परोल प्रथम तथा कशिश व सौरभ नव विभोर पब्लिक स्कूल सुलगवान की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही। एक्टिविटी कॉनर प्रतियोगिता में सायरी ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डेरा-परोल प्रथम, अरिषा न्यू ईरा द्वितीय और विशेष चौधरी मिडल स्कूल डाडू तीसरे स्थान पर रहा। ग्रामीण में प्रिया शर्मा बगवाड़ा प्रथम, रोहित शर्मा परोल द्वितीय और प्रिया शर्मा बधानी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। गणित ओलंपियाड में अर्नव गर्ग व आर्यन लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी प्रथम, आयुष ठाकुर भोटी द्वितीय व नवनीत शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में पट्टा स्कूल के प्रधानाचार्य बलवंत ठाकुर, विज्ञान अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, संजीव ठाकुर, करूण राणा, विपिन, नरेंद्र, मुसाफिर, देवेंद्र बन्याल, सोनी शर्मा, राजेश गौतम, भोरंज बीआरसी चंद्रकांत व भोरंज ब्लॉक विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा उपस्थित रहे।

दिव्यांग छात्रों ने भी दिखाया अपना हुनर

भोरंज उपमंडल में चार दिव्यांग छात्रों में बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेकर आयोजकों को हैरान कर दिया। बाल विज्ञान सम्मलेन में एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता में अनमोल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा, मनीषा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़, रजत कुमार राजकीय उच्च पाठशाला समीरपुर  व मनीष कुमार समीरपुर ने भी भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App