फिंडपार में महिला ने गलती से गटका जहर, मौत

By: Sep 5th, 2019 12:20 am

चंबा –पांगी उपमंडल के फिंडपार गांव में गलती से जहरीली वस्तु निगलने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान चंपा कुमारी पत्नी इंद्रपाल के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतका के शव का किलाड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डाल दी है। जानकारी के अनुसार फिंडपार गांव की चंपा कुमारी ने गत रोज गलती से कोई जहरीली वस्तु गटक ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड गई। चंपा की तबीयत बिगड़ता देख परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए किलाड़ अस्पताल ले आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया। मगर चंपा कुमारी ने चंबा लाते वक्त बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। जिस पर परिजन चंपा के शव को वापस किलाड़ लौट गए। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही पांगी पुलिस थाना से एक टीम ने किलाड़ अस्पताल पहंुचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों व मायका पक्ष वालों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाई। डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा अजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर बारिसों के हवाले कर दिया गया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App