फोक मीडिया से आपदा प्रबंधन पर जागरूकता

By: Sep 29th, 2019 12:01 am

शिमला – राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार को फोक मीडिया दलों की एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व) डीसी राणा ने आपदा के संबंध में लोगों को फोक मीडिया के माध्यम से जागरूक करने को एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय जागरूक व्यक्ति ही जीवन को सुरक्षित कर सकता है, इसलिए फोक मीडिया दलों के माध्यम से प्रत्येक उपमंडल में कम से कम दो कार्यक्रम प्रस्तुत करवा कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन डा. हेमंत व नवनीत यादव ने आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से लोक संपर्क अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा प्रचार हेतु आवश्यक दस्तावेज भी आबंटित किए, जिससे फोक मीडिया दलों द्वारा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App