बच्चों को हिस्ट्री पढ़ा रहे रोबोट

By: Sep 3rd, 2019 12:02 am

बंगलूर के एक प्राइवेट स्कूल में एआई तकनीक पर बेस्ड रोबोट्स बच्चों को पढ़ा रहे हैं। रोबोट्स इनसानों की तरह दिखते हैं, जो न सिर्फ बच्चों को पढ़ाते हैं, बल्कि उनके डाउट्स भी क्लीयर करते हैं। इसके डेवलपर्स का कहना है कि इनकी मौजूदगी से टीचर बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं। इसके चीफ डिजाइन आफिसर विग्नेश राव का कहना है कि यह रोबोट सातवीं से नौवीं क्लास के 300 से ज्यादा बच्चों को पांच अलग अलग विषय पढ़ाते हैं। यह उनसे बात करते हैं साथ ही उनके द्वारा पूछे गए संबंधित विषय के सवालों का सही जवाब भी देते हैं। इन रोबोट्स को फीमेल टीचर लुक दिया गया है। एक रोबोट की लागत आठ लाख रुपए आई। राव ने बताया कि इन रोबोट्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे बच्चों से बात करते हैं और विषय से जुड़ें सवालों के जवाब दें। ये रोबोट सातवीं से नौवीं क्लास के छात्रों को बायोलॉजी, कैमेस्ट्री, जियोग्राफी, हिस्ट्री और फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट पढ़ाते हैं। राव ने बताया कि हमने तीन रोबोट को तैयार किया।

नई नियुक्ति

गेरहार्ड फ्यूसेनिग पीएलसी के गैर कार्यकारी निदेशक

आईसीजी एंटरप्राइज ने गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में गेरहार्ड फ्यूसेनिग की नियुक्ति की घोषणा की। पिछले 25 वर्षों में, गेरहार्ड ने कई वरिष्ठ प्रबंधन भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें एसेट मैनेजमेंट के सह-सीओओ की स्थिति और क्रेडिट सुइस में कोर इन्वेस्टमेंट के सीईओ के साथ-साथ यूबीएस में ग्लोबल हैड ऑफ फंड सर्विसेज शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App