बनौदी में लोगों का स्वास्थ्य जांचा

By: Sep 15th, 2019 12:02 am

शहजादपुर – शुगर मिल बनौदी में निःशुल्क होम्यापैथी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में तैनात होम्यापैथी चिकित्सक डा. सोमा चक्रवर्ती तथा होम्यापैथी फार्मोसिस्ट मनोज कुमार ने रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी। शुगर मिल प्रबंधन के सहयोग से आयोजित इस कैंप में लगभग 200 लोगों को चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया और दवाइयां दी गई। इस अवसर पर डा. सोमा चक्रवर्ती ने बताया कि होम्योपैथी एक चिकित्सा पद्धति है। इस चिकित्सा से रोग को अत्यंत निश्चयपूर्वक, जड़ से और सदा के लिए नष्ट और समाप्त किया जा सकता है, जो मानव शरीर में रोग के लक्षणों से प्रबल और लक्षणों से अत्यंत मिलते-जुलते सभी लक्षण उत्पन्न कर सके। होम्योपैथी चिकित्सा में चिकित्सक का मुख्य कार्य रोगी द्वारा बताए गए रोग लक्षणों को सुनकर उसी प्रकार के लक्षणों को उत्पन्न करने वाली औषधि का चुनाव करना होता है। इस मौके पर उन्होंने लाइफ  स्टाइल मैनेजमेंट, योगा से तनाव दूर कैसे करें, अच्छा कैसे जिए आदि के बारे में बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App