बरसात ने फेरा किसानों की उम्मीदों पर पानी

By: Sep 13th, 2019 12:20 am

गोहर –भयकंर बरसात, आंधी व तूफान नें गोहर उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में इस बार करीब एक करोड़ की मक्की को नुकसान पंहुचाया है। जिससे क्षेत्र के किसानों की तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया है। हालांकि दो महीने पूर्व मटर की फसल में हुए नुकसान को लेकर अभी तक क्षेत्र के किसान सहम ही नहीं पाए थे, उतने में प्रकृति नें पुनः कहर बरपाकर यहां के हजारों किसानों की लहलहराती मक्की की फसल को तेज हवाओं की चपेट में लेकर बुरी तरह से खेतों में बिछा दिया, जिससे किसानों की कमर टूट गई है। जी-जान कड़ी मेहनत करने के बाद बरपे प्रकृति के इस कहर नें किसानों द्वारा साल भर के लिए बनाई गई तमाम योजनाओं को घ्वस्त कर दिया है। किसानों के बढ़ते दबाब को लेकर अब पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने भी उनके दुःखड़े को सरकार के समक्ष उठानें का निर्णय लिया है। गोहर पंचायत की प्रधान पदमा देवी, उपप्रधान ज्ञान चंद, कोटला-खनूला पंचायत की प्रधान इदिंरा देवी, उपप्रधान देविंद्र ठाकुर,  शर्मा,, देलग टिक्करी पंचायत के प्रधान भीम सिंह, खारसी पंचायत के पूर्व प्रधान सुरे मल्होत्रा, थरजूण पंचायत के उपप्रधान डोला राम ठाकुर, छपराहण पंचायत के पूर्व प्रधान भेद कुमार गुप्ता, बाल्हड़ी पंचायत के मुकेश चंदेल, चैलचौक पंचायत के प्रधान कुमार चंद, मझोठी पंचायत की प्रधान देविदं्रा देवी, पूर्व उपप्रधान नारायण दास शर्मा, पंचायत समिति गोहर के पूर्व अध्यक्ष खेम सिंह ठाकुर, जिला परिषद सदस्य किशोर कुमार सहित अन्य कई पंचायत प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के तमाम किसानों नें प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर से मांग की है कि गोहर उपमंडल के अंतर्गत भारी बारिश, तेज आंधी व हवाओं से क्षतिग्रस्त हुई मक्की की फसल की भरपाई हेतु किसानों को प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उधर, एसडीएम गोहर राघव शर्मा का कहना है कि उन्होंनं राजस्व विभाग में तैनात पटवारियों के माध्यम से किसानों के हुए नुकसान को लेकर सूचना एकत्र करके उपायुक्त महोदय को समय रहते हुए प्रेषित कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App