बहडाला में होनहारों पर बरसे इनाम

By: Sep 5th, 2019 12:30 am

बाल विकास कांग्रेस के समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने किए सम्मानित

संतोषगढ़ –ऊना  ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला में आयोजित हुए दो दिवसीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेले का समापन मुख्यातिथि के रूप में मेजवान स्कूल बहडाला के प्रिंसीपल नीलकंठ धीमान ने किया। जबकि विशेष रूप से प्रिंसीपल रजिंद्र कौशल, प्रिंसीपल अजय शर्मा, प्रिंसीपल सत्यदेव शर्मा एवं साइंस सुपरवाइजर संदीप कटवाल उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा अव्वल रहे विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में सिमरन औैर रूपांशी ने पहला, वंशिका और सौरव ने दूसरा तथा करणवीर व वंदना ने तीसरा स्थान हासिल किया। वरिष्ठ ग्रामीण वर्ग में समीर और हितिका ने पहला, नंदनी और सेजल ने दूसरा तथा पवना व नवजोत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ शहरी वर्ग में आकृति व शिवानी ने पहला, इशिता और आदित्या ने दूसरा तथा रिया और अनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ शहरी वर्ग में श्रेयसी और अविनभ ने पहला, सिमरनदीप और अंकिता ने दूसरा तथा ज्योति ओर सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ ग्रामीण वर्ग में अमनप्रीत व जिया ने पहला, कुसुम व मानसी ने दूसरा तथा अमनदीप ओर महक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अंजलि सैणी, आशीष शर्मा एवं भय राणा ने कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित ओलंपियाड के वरिष्ठतम वर्ग में सरगम शर्मा ने पहला, शरणदीप कौर ने दूसरा तथा पारस शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में राघवी शर्मा ने पहला, अनन्या ने दूसरा एवं रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गणित ओलयंपियड के कनिष्ठ वर्ग में शेरिल ने पहला, समीर मंसूरी ने दूसरा तथा लखन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वैज्ञानिक क्रियाकलाप के वरिष्ठतम वर्ग में सिमरनजीत कौर ने पहला, वसुधा सैणी ने दूसरा तथा अर्नब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ शहरी वर्ग में दीपक, वृंदा तथा शुभ नंदनी, पलक, रमनदीप एवं सोनिका सैणी, पारुल, शबनजीत कौर तथा पलक, कनिष्ठ ग्रामीण वर्ग में दिवांशी, आदित्य तथा हर्ष अव्वल रहे। सर्वे रिपोर्ट के वरिष्ठतम वर्ग में डिंपल कुमारी, मोहित, अक्षयिनी एवं आस्था गौतम, नमन, विपन, मुस्कान, महक, शिवम, कार्तिक, लविश, सूर्यम ठाकुर, दीपांशी, ओम राणा व मनत ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। साइंस सुपरवाइजर संदीप कटवाल ने बताया कि इन प्रतिभागियों में से विभिन्न प्रतियोगिताओं में से अव्वल रहे 59 विद्यार्थी जिला स्तरीय साइंस मेले के लिए चयनित हुए है।  इस मौके पर एचपीएसएल के चेयरमैन विनोद वन्याल, जिला सचिव शशि सैणी,जिला विज्ञान संघ के अध्यक्ष चंद्रकेश, सचिव विपन सोहल, प्रवक्ता नीरज सौंध, टीजीटी धर्मवीर वशिष्ठ, संजीव जसवाल, सुनील धीमान, राकेश कुमार, सतीश कुमार, सतिंद्र कौशल,एवं प्रेस सचिव विक्रम सैणी व अश्वनी सैणी  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App