बाढ़ से पीडि़त सैकड़ों मरीजों का जांचा स्वास्थ्य

By: Sep 2nd, 2019 12:01 am

श्रीआनंदपुर साहिब -मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन पंजाब द्वारा श्रीआनंदपुर साहिब के साथ लगते बाढ़ प्रभावित गांव गजपुर बेला व चंदपुर बेला में मेडिकल कैंप लगाए गए। इस दौरान ब्लॉक नूरपुर बेदी, जिला फतेहगढ़ साहिब, शहीद भगत सिंह नगर, मोहाली व रोपड़ के लगभग 30 डाक्टरों की टीम ने बाढ़ के कारण विभिन्न बीमारियों से पीडि़त लगभग 300 से ज्यादा मरीजों की मुफ्त जांच की और उनको एसोसिएशन द्वारा मुफ्त दवाइयां प्रदान की गईं। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे राज्य अध्यक्ष डा. रमेश बाली ने बताया कि उनके द्वारा पूरे पंजाब में ही विभिन्न जगहों पर बाढ़ प्रभावित गांवों में बिना किसी सरकारी मदद से ये कैंप लगाए जा रहे हैं, जब तक हालात सुधर नहीं जाते, तब तक यह क्रम जारी रहेगा। रोजाना ही विभिन्न जिलों  की टीमें बनाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएंगी। इस मौके पर पंजाब के चेयरमैन डा. ठाकुर जीत सिंह, डा. दिनेश अध्यक्ष ब्लॉक नूरपुर बेदी, विजय चौधरी वॉइस अध्यक्ष जिला रोपड़, राजेंद्र टिंकू, अवतार सिंह, सुखदेव भांबी अध्यक्ष फतेहगढ़ साहिब, सुरजीत सिंह, परमिंदर सिंह, जगदीश सिंह, जगदीश लाधड़ा, अमृत लाला, अनूपिंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App