बाथू-बाथड़ी में सफाई-सड़क व्यवस्था बेहाल

By: Sep 13th, 2019 12:20 am

ऊना-औद्योगिक क्षेत्र बाथू-बाथड़ी में उद्योगपतियों की बैठक मैजिक ब्लेड उद्योग परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हरोली ब्लॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने की। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र बाथू-बाथड़ी में उद्योगपतियों को पेश आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि उद्योगपतियों को लंबे समय से सड़क, स्ट्रीट लाइट्स, सफाई व्यवस्था व सीवरेज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जबसे बाथू-बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र शुरू हुआ है तब से उद्योगपतियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की समस्याओं के निवारण के लिए कुछ वर्ष पहले बाथू-बाथड़ी औद्योगिक एसोसिएशन ओर टाहलीवाल औद्योगिक एसोसिएशन को जोड़ कर हरोली ब्लॉक एसोसिएशन का गठन किया गया था। इसमें कुछ अधिकार सुरक्षित किए गए थे। निर्णय किया गया था कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र के समान अधिकार होंगे। कुछ महीनों से चंद लोग अपने हितों की वजह से एसोसिएशन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे है जो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे। सुरेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही एसोसिएशन टाहलीवाल की तर्ज पर बाथू-बाथड़ी की मूलभूत  सुविधाएं प्रदान करेगी। बाथू-बाथड़ी को सुंदर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करेगी। इस अवसर पर  हरोली एसोसिएशन से आरके शर्मा, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह, संरक्षक अजय राय, एग्जीक्यूटिव मेंबर सर्बजीत अश्वनी मेहता, राकेश सूद, संजीव सेखरी, सुनील कुमार, विजय शर्मा, विजय राणा, जीवन लाल, मुकेश वर्मा, विपन ग्रोवर, जेपी सक्सेना, आरके अरोड़ा, चेतन मैदान, अनुज अरोड़ा, विशाल, सुविंद्र सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App