बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, मक्की की फसल ढही-धान को भी खतरा

By: Sep 30th, 2019 12:20 am

बेरहम अंबर…राहत देने के मूड में नहीं

नालागढ़-प्रदेश के साथ-साथ नालागढ़ में हुई बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। पहले ही खेतों में नमी होने के कारण क्षेत्र में हो रही बारिशें फसलों के लिए नुकसानदायक बताई जा रही हैं। किसानों की मानें तो बारिश के साथ चली हवाओं से खेतों में तैयार खड़ी मक्की की फसलें गिर गई हैं, वहीं परमल धान का दाना भी बारिश से गिर गया है, जबकि बासमती धान को पड़ा अंकुर भी बारिश से झड़ गया है। किसानों का कहना है कि बारिश के साथ आई तेज हवाओं से मक्की की जो फसल खेतों में गिर गई है वह सड़ जाएगी और उसे दीमक लग जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में और बारिश होगी, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं और वह अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता करने लगे हैं। जानकारी के अनुसार उपमंडल में हुई जमकर बारिश से किसानों के चेहरे लटक गए हैं। इन दिनों किसान मक्की, धान, उड़द, तिल, सोयाबीन, अरहर, कुलथ सहित सब्जियों के अलावा माह, तिल, अरहर, चरी, मूंगफली आदि फसलों की बिजाई की हुई है। इनमें से मक्की की फसल करीब तैयार हो चुकी है, जिसकी कटाई का काम किया जाना है, जबकि धान की फसल भी रोपी गई है। बारिश के साथ चली हवाओं से मक्की के पौधे गिर गए हैं, जबकि बासमती धान की फसल का निकलने वाला अंकुर भी झड़ गया है, जिससे इन दोनों फसलों को अत्याधिक नुकसान हो गया है। बता दें कि नालागढ़ क्षेत्र दो इलाकों में बंटा हुआ है, जिसमें पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र आता है। सिंचाई सुविधा वाली भूमि के अंतर्गत मंझौली, राजपुरा, ढांग, जगातखाना,निहली ढांग, ढाणा, सनेड़, भाटियां, दभोटा, नवांग्राम, पंजैहरा, जोघों, जगतपुर, बैरछा, बघेरी, खिल्लियां, घोलोंवाल, करसौली, गुल्लरवाला, बरूणा आदि कई गांव आते हैं, जबकि रेनफेड एरिया में मित्तियां, मैथल, रतवाड़ी, बारियां, रामशहर, थयोड़ा आदि कई गांव आते हैं, लेकिन इस बार बारिश पहले ही रिकार्डतोड़ हो चुकी है और अब हो रही बारिशों से खेतों की पहले ही नमी और अधिक बढ़ गई है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। क्षेत्र के किसान प्रेम चौधरी ने कहा कि बारिश के साथ हवाएं चलने से मक्की की फसल खेतों में बिछ गई है, जिससे किसानों को 40 से 50 प्रतिशत आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। नौणी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. एसके भारद्वाज ने कहा कि आगामी दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App