बिलासपुर में दो बच्चें को स्क्रब टायफस

By: Sep 13th, 2019 12:20 am

बिलासपुर –स्क्रब टायफस बच्चों पर भी हावी हो गया है। स्क्रब टायफस पीडि़त दो बच्चे अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इनमें से एक की उम्र 12 व दूसरे की उम्र 11 साल बताई जा रही है। ये बच्चे दो दिन पहले क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनका स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर बताया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि इनकी स्क्रब टायफस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर, इन्हें लगातार शिशु विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार मासूम को क्षेत्रीय अस्पताल में लाने से पहले कुछ दिनों से लगातार बुखार आ रहे थे। इसके चलते मासूमों का इलाज एक निजी अस्पताल से करवाया जा रहा था, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर इन्हें आनन-फ ानन में बिलासपुर अस्पताल में लाया गया। क्षेत्रीय अस्पताल लाने पर मासूम के स्क्रब टायफस से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले अस्पताल में करीब दस से ज्यादा संदिग्ध बच्चों के स्क्रब टायफस के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनमें से पांच मामले पॉजिटिव आए हैं। इस सीजन में स्क्रब के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके अलावा वायरल भी लगातार शिशुओं पर हावी है। वायरल की चपेट में आकर रोजाना दस से पंद्रह शिशु क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसके चलते अस्पताल की चिल्ड्रन ओपीडी भी बढ़ गई है। क्षेत्रीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सतीश शर्मा ने बताया कि मौसम में चल रहा उतार-चढ़ाव इसका एक बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि मौजूदा मौसम के वातावरण में घुल रहे वायरस से लड़ने के लिए शिशुओं के शरीर क्षमता की कम होती है। जिस वजह से फीवर व दूसरी बीमारियां उन पर हावी हो जाती हैं। शिशु विशेषज्ञों की मानें तो शाम व रात के समय ही वायरल शिशुओं पर ज्यादा हावी होता है। इससे बचने के लिए घर व आसपास में साफ  सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

ये है लक्षण

डेंगू व टायफ ाइड की तरह बुखार आता है और प्लेटलेट्स कम होने की संभावना रहती है। बुखार आना, शरीर पर दाने निकलना, काफी अधिक खांसी आना इसके मुखय लक्षण हैं

ऐसे करें बचाव

खुले में शौच न जाएं, खेतों में नंगे पांव न जाएं, घर के आस पास वातावरण साफ  रखें, बुखार आने पर तुरंत डाक्टरों को दिखाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App