बीबीएन पुलिस ने चार दिन में धरे मोबाइल चोर

By: Sep 8th, 2019 12:30 am

लाखों की मोबाइल चोरी को अंजाम देने वाली गैंग का सदस्य राजस्थान से गिरफ्तार; 132 मोबाइल फोन, लैपटॉप व आई 20 कार बरामद

बीबीएन –औद्योगिक कस्बे बद्दी व नालागढ़ में चार दुकानों के शटर तोड़कर लाखों के मोबाइल फोन चोरी के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। लाखों की चोरी के इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को राजस्थान से धर दबोचा है, जबकि इस गिरोह के पांच अन्य फ रार सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है। पुलिस ने चोर के हवाले से चोरी के 132 मोबाईल फोन व लैपटॉप बरामद कर लिया है, इसके अलावा चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई आई 20 कार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य इससे पहले पावंटा साहिब में  भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है, इसके अतिरिक्त गिरोह के सदस्य कुछ माह पहले सीकर (राजस्थान) में चोरी के मामले में जेल भी जा चुके है। फिलवक्त पुलिस  ने गिरोह के एक सदस्य के हत्थे चढ़ने व चोरी का माल बरामद करने के बाद बाकी फरार सदस्यों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। यहां उल्लेखनीय है कि बीते दो सितंबर सोमवार की रात नकाबपोश चोरों ने बददी व नालागढ़ में चार दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की मोबाईल चोरी को अंजाम दिया था। चोर कुछ ही मिनटों में मोबाइल फ ोन लैपटाप पर हाथ साफ कर गए थे।  एसपी बददी रोहित मालपानी ने हरकत में आते हुए तुरंत चोरों की धरपकड़ के लिए एसएचओ बद्दी लखवीर सिंह, एसएचओ नालागढ़ राजकुमार, डीएसपी नालागढ़ चमन ़, डीएसपी बददी, साइबर सैल इंर्चाज व एसआईयू इंर्चाज बददी की अगवाई में टीमें गठित की और सीसीटीवी ब्रांच से मिली फुटेज से जुटाई जानकारियों के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी । इस दौरान पुलिस टीमें पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा व राजस्थान पहंुची और गिरोह के सदस्यों व सफेद रंग की आई 20 कार को लेकर तहकीकात कर अहम जानकारीयां जुटाई । जांच के दौरान ही पुलिस को चोर गिरोह के राजस्थान में होने की सूचना मिली । इसी बीच बद्दी पुलिस ने राजस्थान के कोटपुतली (जयपुर ) थाना प्रभारी की सहायता से एक आरोपी जुबैर अहमद निवासी गांव बिबीपुर डाकघर व थाना तपुकेड़ा तहसील तिजारा, जिला अलवर राजस्थान को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के हवाले से 132 मोबाइल फोन व लैपटॉप की रिकवरी भी की है।

फरार चोर जल्द होंगे पुलिस गिरफ्त में

 एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने व पहचान करने में राजस्थान पुलिस का भरपुर सहयोग रहा तथा उन्होंने बताया कि  गिरोह के अन्य पांच सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट से सात दिन के पुलिस रिमांड मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App