बीबीएमबी बांटेगा छह लाख पौधे

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

सराज के केयोलीधार-कांढा में ग्रामीणों को सौंपे तीन हजार पौधे

गोहर-पर्यावरण की रक्षा सुनिश्चित करने पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की ओर से एक व्यक्ति एक पेड़ के तहत स्कूलों में पौधा भंडारा कर बच्चों को विभिन्न प्रजातियों के निःशुल्क पौधे वितरित किए। शुक्रवार को बीबीएमबी की तरफ से सहायक अभियंता संदीप कुमार के नेतृत्व में हाई स्कूल कांढा तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल केयोलीधार में औषधीय पौधे वितरित किए। प्रबंधन बोर्ड ने स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों को करीब 3000 पौधों का वितरण किया। बीबीएमबी की ओर से पौधों का भंडारा ग्रमीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किया। इस दौरान एसडीओ ने स्कूलों में औषधीय पौध वितरण कार्यक्रमों में बच्चों को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इन पौधों को अपने घर परिसर में लगाएंगे। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की ओर से जिन पौधों का वितरण किया गया उनमें आमला, खैर, इमली, अम्लतार, अर्जुन, कचनार तथा अमरूद के पौधे शामिल रहे। इस अवसर पर स्कूल मुख्याध्यापिका रेनु शर्मा, एसएमसी के प्रधान रूप लाल शर्मा, सुरंेद्र कुमार, डोला राम, मस्त राम आदि मौजूद रहे। इस बारे भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के चेयरमेन बीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीबीएमबी ने प्रदेश के चिन्हित क्षेत्रों में छह लाख औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिनमें से 50 हजार पौधे जिला मंडी में वितरित किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App