बोर्ड के प्रशिक्षण पाठयक्रम में जुड़ा योग

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

शिमला –पतंजलि योग समिति द्वारा विद्युत बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस में 12 दिनों तक चलने वाले योग शिविर का शुभारंभ मंगलवार को प्रातः 8 बजे किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक जेपी कालटा ने कहा कि योग आज के जीवन की आवश्यकता है और अधिकारी व कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ाने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि भारत के ऋषि मुनियों ने हमें योग जैसी विद्या प्रदान की है जिसका उपयोग न केवल कार्यालय क्षमता में होता है अपितु परिवार व समाज की भी एक अच्छी नींव रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि योग की इसी महत्ता को देखते हुए बोर्ड द्वारा अपने अधिकारियों कर्मचारियों को प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में योगा को जोड़ा गया है। उन्होंने बोर्ड मुख्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों से इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर समिति के केन्द्रीय प्रभारी लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि योग की पुरात्तन और सांस्कृतिक महता है और आम जनमानस को उसे दैनिक जीवन शैली में अपनाना होगा। योग को विज्ञान से जोड़ते हुए योग को शारीरिक क्षमता की कूंजी बताया। योग शिविर में प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिए बोर्ड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क अधिकारी) अनुराग पराशर व अनुभाग अधिकारी तृप्ता शर्मा को सम्मानित भी किया गया। शिविर में इच्छो देवी महिला प्रदेश प्रभारी,कार्यालय सचिव सरिता, सदस्या फुलमा नेगी, आरपी सरोच व पुरूष समिति जिला प्रभारी शिमला, ठाकुर सिंह वर्मा, अवर सचिव प्यार सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में लगभग 50 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App