भवाई पीएचसी में स्टाफ की कमी

By: Sep 8th, 2019 12:20 am

नौहराधार -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवाई का हाल बेहाल है। यहां पर लंबे समय से चिकित्सक न होने के कारण स्थानीय क्षेत्र के लोगों को आए दिन मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। गौर हो कि गत विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्त्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस सीएचसी का दर्जा बढ़ाया था। तत्त्कालीन सीपीएस व स्थानीय विधायक विनय कुमार ने बकायदा इसका उद्घाटन भी किया था। बावजूद इस स्वास्थ्य केंद्र में न तो चिकित्सक की तैनाती हो पाई है न ही अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की, जिस कारण स्थानीय लोगों को मुश्किल का सामना आए दिन करना पड़ रहा है। भवाई पंचायत के पूर्व प्रधान जगमोहन चौहान, विपतानंद, पूर्व बीडीसी सदस्य रामानंद, हीरा सिंह, समाजसेवी जोगेंद्र सिंह, विजय किशन आदि ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को अपग्रेड करके सीएचसी का दर्जा तो प्रदान कर दिया है, मगर नया स्टाफ भेजना तो दूर उस स्टाफ को भी बदल दिया है, जो पहले स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात था। अप्रैल-2019 तक पीएचसी में स्टाफ के नाम पर एक चपरासी तक नहीं था। सरकार ने अप्रैल, 2019 में इस पीएचसी में स्टाफ के नाम पर एक टेली मेडिसिन वर्कर तैनात की है। लोगों ने बताया कि पीएचसी भवाई व शिवपुर पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से खोली गई थी, मगर स्टाफ न होने के कारण लोगों को छोटी सी बीमारी के लिए भी 25 किलोमीटर दूर नौहराधार व 30 किलोमीटर संगड़ाह जाना पड़ता है। लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि डाक्टर सहित पीएचसी में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। उधर, बीएमओ संगड़ाह डा. यशवंत ने माना है कि पीएचसी भवाई में डाक्टर सहित स्टाफ के कई पद खाली पड़े हैं। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट कई बार सरकार को भेजी जा चुकी है। सरकार कब स्टाफ भेजती है इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App