भांग के पौधे, बिना लाइसेंस बंदूक पकड़ी

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

गोहर –गोहर पुलिस ने नशाखोरी पर लगाम कसने का अभियान तेज कर दिया है। गोहर क्षेत्र के कुटला (काशण) गांव में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान एक व्यक्ति के खेत से भांग के 639 पौधों सहित साथ लगती गोशाला में बिना लाइसेंस की एक बंदूक, अवैध रूप से रखी गई लगभग चार लीटर शराब बरामद की गई है। पुलिस ने खेत के मालिक को पुछताछ करने के लिए हिरासत में ले लिया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी गोहर संजीव चौधरी के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को दोपहर बाद कूटला (काशण) गांव के बीर सिंह पुत्र चुहड़ू राम के खेत से मक्की व अरबी की फसल के बीच से 639 पौधे भांग, साथ लगती गोशाला से बिना लाइसेंस वाली एक बंदूक तथा अवैध रूप से रखी गई चार लीटर के करीब शराब पकड़ी है। पुलिस ने बीर सिंह नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए साथ ले गई और मामले को लेकर तफतीश जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही नियमानुसार बीर सिंह की जमीन की निशानदेही करके आगामी कार्रवाई आरंभ करेगी। सनद रहे पुलिस ने लगभग पांच वर्ष पूर्व भी गोहर क्षेत्र के छड़यांद इलाके में एक व्यक्ति के खेतों से एक हजार से अधिक अफिम के पौधे बरामद किए गए थे। एसएचओ गोहर संजीव चौधरी का कहना है कि पुलिस ने क्षेत्र में नशाखोरी पर लगाने हेतु विशेष अभियान आरंभ किया है। इस दौरान जो भी व्यक्ति इसमे संलिप्त पाया जाएगा, तो पुलिस उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवााई करेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App