भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को मिला सातवां स्थान

By: Sep 30th, 2019 5:58 pm
 

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल करने के बाद भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को फाइनल में सातवां स्थान मिला।भारत की मिक्स्ड रिले टीम ने चार गुणा 400 मीटर रिले के फाइनल में 3 मिनट 15.77 सेकेंड का समय निकाला। भारतीय टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मया, जिसना मैथ्यू और टॉम निर्मल नोह शामिल थे। भारतीय टीम ने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें आठ टीमों में सातवें स्थान से आगे नहीं ले जा सका।स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिका ने तीन मिनट 09.34 सेकेंड का समय निकालकर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता। जमैका की टीम तीन मिनट 11.78 सेकेंड के साथ दूसरे और बहरीन तीन मिनट 11.82 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रही।भारतीय टीम ने अनस के साथ शुरुआत की थी और अनस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। वह बहरीन के धावक से काफी करीब थे। उनके बाद महिला धावक विस्मया ने कमान संभाली। विस्मया के बाद एक और महिला धावक मैथ्यू ने अपनी टीम को आगे ले जाने की कोशिश की और इस दौरान वह एक अन्य धाविका से टकरा गईं जिससे अहम समय चला गया। अंत में निर्मल ने बेटन संभाला, लेकिन टीम सातवें स्थान पर रह गयी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App