भेडली में सड़क से नीचे लुढ़का टैम्पो

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर गाड़ी से नियंत्रण खोने से पेश आया हादसा, दो जख्मी

स्वारघाट -राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्वारघाट से करीब 15 किलोमीटर दूर भेडली स्थान पर एक टैम्पो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गया। इस हादसे में टैम्पो में सवार दो लोग घायल हुए हैं। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घायलों की पहचान पुष्पराज 40 पुत्र जालम सिंह और  मेघ सिंह 59 पुत्र जगत राम दोनों निवासी जंजैहली जिला मंडी के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार टाटा 407 टैम्पो नंबर (एचपी 32डी-2572) गत्ता लोड करके मंडी की तरफ  जा रहा था कि स्वारघाट से करीब 15 किलोमीटर दूर गंभरपुल के समीप भेडली स्थान पर नींद के सताए चालक पुष्पराज की आंख लग गई और पलक झपकते ही टैम्पो सड़क से नीचे उतर गया। टैम्पो में फंसे चालक ने अपने आगे जा रहे एक अन्य टैम्पो चालक को आवाज दी, जिसके बाद दूसरे टैम्पो चालक ने फंसे घायलों को बाहर निकाला और 108 पर फोन कर वाहन मंगवाया। दोनों घायलों को आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस के भीतर प्राथमिक उपचार करने  के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां दोनों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App