मंडी से ऑनलाइन होगी धारा 118

By: Sep 21st, 2019 12:01 am

सीएम जयराम ठाकुर कल पायलट आधार पर लांच करेंगे प्रोजेक्ट

शिमला – हिमाचल में धारा 118 की परमिशन को ऑनलाइन करने की शुरुआत मंडी जिला से की जा रही है। पायलट आधार पर मंडी जिला से इसे शुरू किया जा रहा है और इसके बाद नवंबर के शुरू में सभी जिलों को इससे जोड़ दिया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर 22 सितंबर को मंडी में इस प्रोजेक्ट की लांचिंग करने जा रहे हैं। इसके बाद धारा 118 की परमिशन लेने के लिए किसी को धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश में धारा 118 की इजाजत लेना निवेशकों को सबसे अधिक मुश्किल है, जिसे कुछ आसान बना दिया गया है। इसमें धारा 118 की इजाजत लेने का प्रोसेस नहीं बदला गया है, बल्कि मंजूरी के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन फार्म भर सकता है और उसमें मौजूद व्यवस्थाओं पर क्लिक करके पूरी जानकारी को उसमें शामिल कर सकता है। इसके बाद तय समय में निवेशक को ऑनलाइन ही पता चल जाएगा कि उसकी धारा 118 से संबंधित फाइल कहां है और उस पर क्या फैसला हुआ है। राज्य में निवेश को आसान बनाने के नजरिए से सरकार इस तरह के कदम उठा रही है, ताकि यहां पर जल्द से जल्द ज्यादा निवेश हो। इसके लिए नई उद्योग पॉलिसी में भी कई तरह के नए प्रावधान कर राहतें प्रदान की गई हैं। अभी तक आवेदनकर्ता को धारा 118 के तहत जमीन लेने की इजाजत लेने को पहले लिखित रूप में जिलाधीश या फिर उद्योग विभाग को सिंगल विंडो के जरिए इजाजत को अप्लाई करना पड़ता है। इसके बाद बार-बार जिलाधीश कार्यालय, उद्योग विभाग और सचिवालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसमें काफी ज्यादा समय लग जाता था, लेकिन अब इसके ऑनलाइन होने से समय की भी बचत होगी। इस प्रोजेक्ट की लांचिंग को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को अधिकारी शिमला से मंडी जाएंगे और रविवार को वहां पर प्रोजेक्ट की लांचिंग होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App