मंत्री जी पुरानी पेंशन बहाल करो

By: Sep 8th, 2019 12:26 am

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने स्वास्थ्य मंत्री को साैंपा मांग पत्र

चंबा –अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को ज्ञापन सौंपकर पुुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग उठाई। संघ सदस्यों का कहना है कि मेडिकल कालेज चंबा में सीनियर असिस्टेंट वरिष्ठ सहायकद्व के स्वीकृत पदों की संख्या आठ है। जो कि नाकाफी है। टांडा मेडिकल कालेज की तर्ज पर चंबा में भी सीनियर असिस्टेंट के पदों की संख्या 22 की जाए। महोदय जी मेडिकल कालेज चंबा के कर्मचारियों को सरकारी आवासीय सुविधा न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकार रात्रि सेवाएं देने वाले डाक्टर, स्टाफ  नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ  व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए सरोल में चयनित भूमि पर शीघ्र कालेज के नए भवन का निर्माण आरंभ करने के साथ मेडिकल कालेज चंबा में सीटी स्कैन व एमआरआई सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही मेडिकल कालेज चंबा में स्त्री रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ की जल्द तैनाती की जाए। इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्टाफ  नर्सों की तर्ज पर एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाए। मौके पर अशोक टंडन महासचिव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा इकाई, अदीप चैणा, प्रधान फार्मासिस्ट एसोसिएशन, लुकिंद्र भारद्वाज, महासचिव बहु-उद्देश्यीय कर्मचारी महासंघ, हंस राज चौहान, उपाध्यक्ष, जन्म सिंह, चमन भरमौरी चमन वशिष्ठ एवं सुमित मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App