महाधिवेशन में छलका मुलाजिमों का दर्द

By: Sep 29th, 2019 12:01 am

सरकार से निजीकरण बंद करने और खाली पद को भरने की मांग बुलंद

हमीरपुर – प्रदेश स्टेट इलेक्टी्रसिटी बोर्ड इंप्लाइज यूनियन का दो दिवसीय 16वां महाधिवेशन शनिवार को हमीरपुर स्थित बंसत रिजॉर्ट में शुरू हुआ। इस महाधिवेशन में विद्युत बोर्ड के मुलाजिमों को आने वाली समस्याओं को जोर देकर उठाया गया और सरकार व प्रबंधन से मांग की गई है कि जल्द इस ओर ध्यान दिया जाए, क्योंकि मुलाजिम काफी दबाव और तनाव में काम करने को मजबूर हो रहे हैं। अधिवेशन को दो भागों में बांटा गया था। सुबह 10ः30 से 2ः00 बजे तक खुला अधिवेशन हुआ जिसमें पूरे प्रदेश से यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यूनियन के अधिवेशन के प्रथम सत्र में यूनियन के पूर्व महामंत्री व वर्तमान में बिजली बोर्ड पेंशनर्ज यूनियन के महामंत्री चंद्र सिंह मंडयाल को मुख्यातिथि के सम्मान से नवाजा गया। बोर्ड प्रबंधन वर्ग से अधिकारी व अन्य सहयोगी यूनियन राज्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर  प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि आज बिजली बोर्ड स्टाफ  की कमी से जूझ रहा है। इससे तकनीकी कर्मचारियों के ऊपर कार्य का दबाव बढ़ने से दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।  वहीं जैसा कि कहा जा रहा था कि हर बार की तरह इस बार भी इस महाधिवेशन का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आएंगे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। हालांकि यूनियन की ओर से इस बारे में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने आना था, लेकिन उपचुनावों की व्यवस्तता के चलते वह नहीं आ सके।

550 पद सृजित कर भरने की मांग

जूनियर टी मेट, हेल्पर, आफिस असिस्टेंट आईटी व अकाउंट्स कर्मियों को उनके मूल पदों जैसे टी मेट, हेल्पर, क्लर्क व अकाउंटेंट के वेतन व भत्ते प्रदान किए जाएं। इन पदों से अगली पदोन्नति एएलएम, एसएसए, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वरिष्ठ सहायक, एवं अकाउंट के पदों पर की जाए और कम्प्यूटर आपरेटरों की पदोन्नति बारे आर एंड पी नियमों में प्रावधान किया जाए। साथ ही मांग की गई कि जेई, जेई (सब-स्टेशन)/फोरमैन एम एंड टी के पदों पर पदोन्नति के लिए सेवाकाल पांच से वर्ष तक कम किया जाए और बिजली बोर्ड में मानव रहित व नव निर्मित विद्युत उपकेंद्रों में अनुमानित 550 पदों का सृजन कर उन्हें भरा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App