मालुकु में भूकंप से अब तक 30 की जान गई

By: Sep 30th, 2019 12:02 am

जकार्ता -इंडोनेशिया के सुदूरवर्ती मालुकु द्वीप में गत गुरुवार को आए तेज भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 30 पर पहुंच गई। भूकंप से इमारतें धाराशाई हो गईं और घबराए लोग सड़कों पर उतर आए थे। भू-स्खलन की घटनाएं भी हुई, जिनकी चपेट में आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इन घटनाओं में तीन बच्चों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मलबा गिरने से कई लोगों की मौतभूकंप प्रभावित एम्बोन शहर में मलबा गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। एजेंसी ने बताया कि क्षेत्रीय गवर्नर ने नौ अक्तूबर तक आपात स्थिति की घोषणा की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता एगस विबोवो ने कहा कि रविवार सुबह तक 30 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 156 घायल हैं। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने शुक्रवार को मृतक संख्या 23 से घटाकर 19 कर दी थी। विबोवो ने पहले बताया था कि तेज झटकों के कारण करीब 25,000 लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। भूकंप के कारण सैकड़ों घर, कार्यालय, स्कूल और जन सुविधा स्थल क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने कई जिलों में आपात शिविर तथा सामुदायिक रसोइयों की व्यवस्था की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App