मिट्टी में मिले 11 अवैध अतिक्रमण

By: Sep 26th, 2019 12:29 am

नाहन शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर नगर परिषद की कार्रवाई जारी, पुलिस बल के पहरे में चली जेबीसी

नाहन –नाहन शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर नगर परिषद की कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले नौ दिनों से लगातार चल रही अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को ऐसे 11 चिन्हित अवैध निर्माण शहर में हटाने की प्रक्रिया आरंभ की गई जो नगर परिषद के दायरे में थे। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कड़े निर्देश के बाद नाहन नगर परिषद, जिला प्रशासन व भारी पुलिस बल के बीच अवैध निर्माण को नगर परिषद के कर्मचारियों ने हथौड़ों व जेसीबी की मशीनों से मटियामेट कर दिया। शहर में अब तक करीब सात दर्जन से अधिक अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। बुधवार को चिन्हित किए गए अतिक्रमण व अवैध निर्माण में अमरपुर मोहल्ला निवासी धनपता देवी पत्नी प्यारा लाल के 41130 वर्ग मीटर, गोबिंदगढ़ मोहल्ला निवासी हरभजन सिंह के 2.25 वर्ग मीटर में बनी सीढि़यां, ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासी राम सिंह की दूसरी मंजिल में 32.68 वर्ग मीटर, वाल्मीकि बस्ती निवासी रामरतन की धरात्तल व पहली मंजिल में करीब 70 वर्ग मीटर, गोबिंदगढ़ निवासी गोपाल सिंह की तीसरी मंजिल पर 14.94 वर्ग मीटर, गोबिंदगढ़ निवासी बहादुर सिंह की सुरक्षा दीवार, गोबिंदगढ़ निवासी इकबाल सिंह की दूसरी मंजिल पर 22.05 वर्ग मीटर, गोबिंदगढ़ निवासी कुलदीप सिंह का दूसरी मंजिल पर 46.1 वर्ग मीटर, पुरानी छावनी निवासी किशन लाल की पहली मंजिल में 50.90 वर्ग मीटर, अमरपुर मोहल्ला निवासी सुमित पुत्र सुभाष की धरात्तल के अलावा पहली व दूसरी मंजिल के करीब 160 वर्ग मीटर के अवैध निर्माण के अलावा नया बाजार निवासी पूर्ण चंद पुत्र तुला राम के पहली मंजिल पर बने 48 वर्ग मीटर के अवैध निर्माण व अतिक्रमण को ढहाए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई गई। गौर हो कि नगर परिषद द्वारा नाहन शहर में 16 सितंबर से अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाए जाने की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। अब तक शहर में करीब छह से सात दर्जन अवैध निर्माण को तोड़ा जा चुका है। अभी अवैध निर्माण की शहर में लंबी फेहरिस्त है जिन पर नगर परिषद का डंडा चलना शेष है। अब शहर में हालत यह बन चुकी है जिन अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है अब उन मकानों के मालिक अपने आशियाने को टूटते बिखरते देख अन्य अवैध निर्माण करने वालों की शिकायतें कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद व प्रशासन के लिए आगामी भविष्य में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। राजनीतिक दल भी इस प्रक्रिया से अपने आपको दूर रखे हुए हैं। उधर, बुधवार को अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाए जाने की प्रक्रिया की पुष्टि करते हुए तहसीलदार नाहन नारायण चौहान व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि बुधवार को ऐसे 11 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए थे जिन्हें नगर परिषद द्वारा या स्वयं लोगों द्वारा तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App