मिनी सचिवालय में मिलें दो दुकानें

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

सुजानपुर पंचायत समिति की बैठक में आय बढ़ाने को लेकर लिया फैसला

सुजानपुर –विकास खंड कार्यालय सुजानपुर में पंचायत समिति बैठक का आयोजन अध्यक्ष पंचायत समिति सपना कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य वीना कपिल, गौरां देवी व पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक में समिति सदस्यों द्वारा पांचवंे राज्य वित्त आयोग से प्राप्त साढ़े नौ लाख की कार्य योजनाएं पारित कीं व 14वें वित्तायोग  के कार्यों के संशोधित शैल्फ का अनुमोदन किया। पूर्व में स्वीकृत पंचायत समिति से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। अध्यक्ष द्वारा अब तक शुरू न किए गए कार्यों का कड़ा संज्ञान लिया। पंचायत समिति की आय बढ़ाने के लिए जो दुकानंे पहले से ही मिनी सचिवालय की जगह पर थीं, पंचायत समिति ने बैठक में निर्णय लिया कि इस सचिवालय में दो दुकानें समिति को दी जाएं, ताकि समिति की आय में बढ़ोतरी हो सके। इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल ने उपस्थित सदस्यों को दो अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभा बैठक में 14वें वित्तायोग मनरेगा में किए जाने वाले जन कल्याणकारी जल संरक्षण कार्यों के निर्माण व रखरखाव के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर डालने को कहा, ताकि भविष्य में जल संकट में सुधार किया जाए तथा भू-जलस्तर को सुधारा जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोक्ष धाम, एंबुलेंस सड़क निर्माण, पंचायत सामुदायिक केंद्र आदि कार्यों को 14वें वित्तायोग व मनरेगा अभिसरण के माध्य्म से कार्यों को करने के लिए कहा, ताकि कार्यों की गुणवत्ता को सुधारा जा सके। खंड विकास अधिकारी ने दो अक्तूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा के उपलक्ष्य में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे उपस्थित विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारी-कर्मचारियांे व पंचायत समिति सदस्यों को अवगत करवाया। प्लास्टिक कचरे से विकास खंड को आजादी दिलाने का भी आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App