मुख्यमंत्री राहत कोष के ऑनलाइन भुगतान पर मंथन

By: Sep 20th, 2019 12:01 am

शिमला – मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी ने गुरुवार को यहां ऑनलाइन भुगतान विधि की संभावनाओं का पता लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष (एचपीसीएमआरएफ) की बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन भुगतान विधि को सरल बनाते हुए एचपीसीएमआरएफ के ऑनलाइन भुगतान विधि में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेबसाइट को फिर से डिजाइन करने और उपयोगकर्ताओं और दानियों के लिए आकर्षक बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ऑनलाइन दान करने के लिए किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में एक अलग बैंक खाता खोला जाना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन दान प्रक्रिया को बढ़ावा देने पर बल दिया ताकि राज्य के किसी भी भाग से लोग एचपीसीएमआरएफ में दान कर सकें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एचपीसीएमआरएफ में ऑनलाइन भुगतान की अपील की जानी चाहिए, ताकि न केवल राज्य के लोग अपना योगदान दे सकें, बल्कि अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोग और प्रवासी हिमाचली भी अन्य लोगों के साथ मिलकर राज्य के लिए योगदान कर सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App