मुख्यमंत्री से मिलेगा पंचायती राज महासंघ

By: Sep 29th, 2019 12:01 am

 मंडी – पंचायती राज महांसघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मांगों संबंधी प्रस्ताव पास किए। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि अक्तूबर में पंचायती राज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। इस दौरान उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान, उपप्रधान को पेंशन दी जाए। जब छोटे दुकानदारों व अन्य वर्गों को पेंशन दी जाती है, तो पंचायत प्रतिनिधियों से सौतेला व्यवहार किस लिए हो रहा। पंचायत प्रतिनिधियों को चिकित्सा भत्ता 500 रुपए मासिक व यात्रा भत्ता भी दिया जाए। इसके अलावा ई-टेंडरिंग प्रणाली व ठेकेदारी प्रथा को पांच लाख से ऊपर किया जाए। रणवीर सिंह ने कहा कि अक्तूबर में महासंघ की चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना में बैठकें आयोजित की जाएंगी व हर जिले के पंचायत प्रधान, उपप्रधान बैठक में भाग लेंगे। इस मौके पर महासंघ के प्रदेश संयोजक बीरबल शर्मा भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App