मेजबान शिमला के खिलाडि़यों का दबदबा

By: Sep 19th, 2019 12:06 am

प्रदेश की राजधानी में राज्यस्तरीय अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता, आज खेले जाएंगे खिताबी मुकाबले

शिमला – 63वीं राज्यस्तरीय अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिमला जिला ने अपना दबदबा बना लिया है। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में शिमला जिला के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला व पुरुष के सिंगल और डबल मुकाबले में फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबले तय होने के साथ ही अब यह तय हो गया है कि इन मुकाबलों में शिमला जिला के खिलाड़ी ही विजेता और उपविजेता रहेंगे। खेले गए लड़कों के सेमीफाइनल मुकाबलों में शिमला के धर्मेंद्र ठाकुर ने कांगड़ा के दिव्यांश दुग्गल को और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला के गगन ग्रोवर ने कांगड़ा के अमन चौधरी को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। लड़कियों के सिंगल सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला की रीतिका शर्मा ने सिरमौर की तेजस्वनी ठाकुर को और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शिमला की ही सहजल चौहान ने शिमला की ही प्रांजल चौहान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कों के खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में शिमला के गगन ग्रोवर और सोलन के अक्षित खन्ना ने कुल्लू के अमन ठाकुर और दोरजे तमांग को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले खेले गए लड़कों और लड़कियों के मिश्रित और डबल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में धर्मेंद्र और हरप्रीत की जोड़ी ने उदयवीर और युवराज को, गगन ग्रोवर और एंजलिका डेविड की जोड़ी ने रिजुल और रूबी को, अमन चौधरी और अक्षिता की जोड़ी ने उदयवीर और आशीना को, दोरजे तमांग और प्रांजल चौहान की जोड़ी ने देवेश और वर्लिका को, अमन ठाकुर और दोरजे तमांग की जोड़ी ने अमन चौधरी और प्रतीक राणा को, धर्मेंद्र और सहजल चौहान की जोड़ी ने हरप्रीत और आस्था को, अक्षत खन्ना और गगन ग्रोवर की जोड़ी ने देवेश और रोहित को, अनिकेत और मानिक की जोड़ी ने आशीष और हर्षित को, अक्षिता और जोतशिखा की जोड़ी ने आस्था और परीक्षा को, गुनगुन और सहजल की जोड़ी ने देवांजलि और पावनी को, नवनीत और रूबी की जोड़ी ने आशिना और वर्लिका को हराया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App