मेडिकल कालेज के लेबर रूम को भेंट की लाइट

By: Sep 8th, 2019 12:29 am

नाहन की समाजसेवी किरण भंडारी ने किया समाजसेवा में योगदान

नाहन -जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में अब योगदान में समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं। मेडिकल कालेज के प्रसूति वार्ड के लेबर रूम की हालत को देखते हुए नाहन शहर की समाजसेवी किरण भंडारी ने लेबर रूम के लिए करीब 30 हजार रुपए की लागत से ओटी लाइट दान की है। इस अवसर पर किरण भंडारी ने बताया कि उन्हें बीते दिनों पता चला था कि मेडिकल कालेज के लेबर रूम  में लाइट की समस्या रहती है, जिस कारण मेडिकल कालेज के स्टाफ व मरीजों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते उन्होंने मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. डीडी शर्मा से संपर्क किया तथा उन्हेंलेबर रूम के लिए ओटी लाइट दान करने की बात कही, जिस पर चिकित्सा अधीक्षक डा. डीडी शर्मा ने किरण भंडारी के जज्बे का स्वागत करते हुए उन्हें आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने को कहा।  किरण भंडारी ने इसके लिए मेडिकल कालेज प्रशासन को आग्रह किया, जिसके बाद करीब 30 हजार रुपए की लागत से मेडिकल कालेज के लेबर रूम में नई लाइट स्थापित कर दी गई है। समाजसेवी किरण भंडारी ने शहर के अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि वह मेडिकल कालेज जैसे संस्थान में योगदान में आगे आएं। उधर मेडिकल कालेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. डीडी शर्मा ने बताया कि बीते दिनों समाजसेवी किरण भंडारी मेडिकल कालेज में अपने किसी परिजन के साथ आई थी। इस दौरान लेबर रूम में ओटी लाइट के बारे में उन्हें जब पता चला तो उन्होंने लेबर रूम के लिए लाइट डोनेट करने का ऑफर दिया। डीडी शर्मा ने किरण शर्मा के इस योगदान के लिए उनका आभार जताया तथा उन्हें मेडिकल कालेज की ओर से एक प्रशंसा पत्र दिया। इस अवसर पर मेडिकल कालेज का इनडोर स्टाफ भी उपस्थित था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App