मेरिनो वूल सबसे बेहतरीन किस्म

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

भुट्टिको सोसायटी के सभागार में कार्यशाला में वूल मार्क कंपनी ने किया जागरूक

कुल्लू-भुट्टिको सोसायटी के सभागार में वूल मार्क कंपनी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। वूल मार्क कंपनी से आए प्रतिनिधियों व सदस्यों कौशिक चौधरी, ज्योतिरंजन परिंदा व पदमाजा मौंहती ने मेरिनो वूल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरिनो वूल विश्व की सबसे उत्तम किस्म की ऊन है, जो विश्व में सिर्फ चुनिंदा देशों आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, उरूग्वे, अर्जेंटीना व चीली में पाई जाती है। पूरे विश्व के कुल ऊन उत्पादन का 75 प्रतिशत केवल आस्ट्रेलिया में होता है। इस दौरान उन्होंने वूलमार्क लोगो के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस उत्पादन में वूलमार्क का लोगो लगा होता है, वह उच्च गुणवत्ता व प्योर वूल का उत्पाद होता है। इस कार्यशाला में सभा के 72 अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रबंधक मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। इससे पूर्व सभा अध्यक्ष एवं पूर्व बागबानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने प्रतिनिधि मंडल का कुल्लवी शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया व आए हुए प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद किया। अध्यक्ष ने  सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रबंधक मंडल के सदस्यों से संपूर्ण जानकारी ग्रहण करने व मेरिनो वूल व वूलमार्क उत्पादों की सही जानकारी हासिल कर ग्राहकों को अवगत करवाने के बारे में कहा, ताकि सभा के खरीददारों को ऊन के बारे में अधिकाधिक जानकारी प्राप्त हो सके। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, महिंद्र ठाकुर, निदेशक मोहर सिंह, टिकम राम, निर्मला देवी, इंद्रा देवी, मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक विजय ठाकुर, महाप्रबंधक गुलाब चंद, बहादुर सिंह, रूप सिंह व अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App