मेरे बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच हो

By: Sep 13th, 2019 12:22 am

नगरोटा बगवां  –53 मील में चार सितंबर की रात सड़क किनारे हुई 23 वर्षीय युवक शुभम की मौत पर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने गुरुवार को नगरोटा बगवां थाने में दस्तक दी। न्याय की मांग को लेकर इकट्ठे हुए परिजनों में शामिल मृतक के पिता तिलक राज ने अपने पुत्र की मौत को हादसा न बताकर एक साजिश के तहत कातिलाना हमला बताया। इस बाबत उन्होंने न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा, जिसे स्थानीय एसडीएम कार्यालय को सौंपा। पीडि़त पिता का कहना था कि उनका बेटा सेना भर्ती के लिए हर रोज की तरह उस शाम भी सड़क के किनारे व्यायाम कर रहा था तथा जिस बाइक की टक्कर से उसकी मौत हुई, वह गलत दिशा से आई थी, जिससे इसे मात्र दुर्घटना नहीं माना जा सकता। हालांकि बाइक सवार मौके से फरार हो चुका था तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी तफ्तीश के बल पर शक के आधार पर दो बाइकों को भी अपने कब्जे में लिया। परिजनों का कहना है कि आज नौ दिन बाद भी पुलिस मामले की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई तथा न ही इस मामले में कोई गिरफ्तारी ही अब तक हो पाई। पीडि़त का कहना है कि वह गरीब परिवार से संबंध रखता है तथा उसने पूरी उम्र रेहड़ी लगाकर अपने बेटे को इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करवाया था। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से भी बेटे की मौत की जल्द जांच और न्याय की गुहार लगाई है । इस अवसर पर इनसाफ की मांग को लेकर जुटे परिजनों में मृतक के ताया किशोरी लाल, भाई मुनीष, शशि, नीरज, सुमन व विनय आदि खास तौर पर शामिल थे। उधर, मामले की जांच कर रही नगरोटा पुलिस ने बताया कि वह 304ए के तहत दर्ज मामले पर पूरी तत्परता से जांच कर रही है। पुलिस ने मौके पर आरएसएफएल टीम के साथ दो बार घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी परीक्षण रिपोर्ट आना बाकी है । पुलिस ने कहा कि उन्होंने शक के आधार पर दो बाइकों को कब्जे में लिया है, लेकिन पुख्ता सबूत की तलाश अभी भी जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App