मैनेजमेंट हमारी भी सुने

By: Sep 21st, 2019 12:30 am

आईटीआई डिप्लोमा होल्डर के साथ विद्युत बोर्ड की नाइनसाफी पर बरसे यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह

नाहन –हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड एम्जलाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि विद्युत बोर्ड एक तरफ तो आईटीआई होल्डर युवाओं को सीधेतौर पर लाइनमैन, एसएसए, इलेक्ट्रीशियन व फीटर भर्ती कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर आईटीआई होल्डर्स को ही जूनियन टीमेट व जूनियन हेल्पर भर्ती कर पद की गरिमा का स्तर गिराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब विद्युत बोर्ड इन कर्मचारियों के सम्मानजनक नियुक्ति पदोन्नत्ति नियम बनाने में आनाकानी कर रहा है। यूनियन के पांवटा साहिब में संपन्न हुए सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने बिजली बोर्ड के प्रबंधक वर्ग से मांग की है कि जूनियन टीमेट को सहायक लाइनमैन, जूनियर हेल्पर को एसएसए, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, जेओए को वरिष्ठ सहायक, जेओ अकाउंट को अकाउंटेंट व कम्प्यूटर आपरेटर को जेई पदोन्नत्त करने के लिए पदोन्नत्ति नियम की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन श्रेणी के कर्मचारियों को वह सभी भत्ते प्रदान किए जाएं जो विद्युत बोर्ड के अन्य तकनीकी व गैर तकनीकी कर्मचारियों को मिलते हैं। सम्मेलन में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिजली बोर्ड में लगातार बिजली कर्मचारियों की घटती संख्या चिंता का विषय है। उन्होंने विद्युत बोर्ड से मांग की कि शीघ्र रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि विद्युत व्यवस्था व अन्य विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App