मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से की मुलाकात

By: Sep 5th, 2019 10:59 am

रूस में मलेशियाई प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी (फोटो: MEA)व्लादिवोस्टक- रूस में पूर्वी आर्थिक फोरम के मौके पर अपनी द्विपक्षीय व्यस्तताओं को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की।प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “व्लादिवोस्टक में बैठक जारी है। बैठक में श्री मोदी और श्री मोहम्मद दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए भारत-मलेशिया सहयोग में विविधता लाने के तरीकों पर चर्चा की।”श्री मोदी की मलेशियाई प्रधानमंत्री के साथ बैठक का अपना ही महत्व है क्योंकि हाल के सप्ताहों में मलेशिया के अधिकारियों ने देश में अपने कथित सांप्रदायिक भाषणों के लिए इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर अपने मिले जुले संकेत दिए थे।विवादास्पद इस्लामिक धर्मगुरू नाइक धनशोधन के मामले में भारत में वांछित है।इससे पहले प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिले और कई विषयों पर चर्चा की। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच जापान के ओसाका शहर में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन और फ्रांस के बियारित्ज में हाल ही में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। श्री मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो आज पूर्वी अार्थिक फोरम को संबोधित करेंगे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App