मोदी सत्ता के नशे में चूर

By: Sep 6th, 2019 12:22 am

शिमला – युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। गुरुवार को शिमला शहरी युवा कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं पर झूठे केस दर्ज कर रही है। यहां तक कि ईडी और सीबीआई भी सरकार के दबाव में आकर काम कर रही है। युवा कांग्रेस ने केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ डीसी शिमला के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं शिमला शहरी के प्रभारी विनोद जिंटा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से पूरे देश के अंदर सीबीआई व ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ  राजनीतिक भावना से प्रेरित झूठे मुकद्दमों में फंसाया जा रहा है, जिसकी युवा कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। जिंटा ने कहा कि भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाकर कांग्रेस नेताओं का चरित्र हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार के खिलाफ  ईडी की एक तरफा कार्रवाई हैरान करने वाली है तथा मोदी सरकार की तानाशाही पूर्ण रवैये को दर्शाती है। जिंटा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करके कांग्रेस नेता डीके शिव कुमार व अन्य कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकद्दमे बनाकर गिरफ्तार करवाकर सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है। जिला शिमला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश सैणी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। उनके खिलाफ  सीबीआई व ईडी कोई कार्रवाई नहीं करती है। आकाश सैणी ने कहा कि जय शाह, येदुरप्पा, रमन सिंह, मुकुल राय व नारायण राणे जैसे बीजेपी नेताओं के खिलाफ  जांच एजेंसियां कोई कार्रवाई नहीं करती हैं जबकि कांग्रेस नेताओं पर झूठे बयानों के आधार पर केस बनाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App