यंग डांसर्ज का टेलेंट देखकर कांगड़ा दंग

By: Sep 2nd, 2019 12:07 am

‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-7 के ऑडिशन में दूर-दूर से पहुंचे युवाओं ने हैरान किए निर्णायक

कांगड़ा -प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-7 के लिए हो रहे ऑडिशन का कारवां रविवार को कांगड़ा पहुंचा। कांगड़ा में यह ऑडिशन जीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। यहां प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियां देकर आए हुए गणमान्यों का मन मोह लिया। इस दौरान लगभग 87 प्रतिभागियों ने डीएचडी के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, डांस गुरु नवीन पाल जॉनी के साथ सेलिब्रिटी गेस्ट और विशेष मेहमानों ने मंच पर नृत्य कर माहौल को चार चांद लगा दिए। उत्साहित प्रतिभागी प्रतियोगिता शुरू होने से काफी पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच गए थे। फार्म भरने की औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्होंने ऑडिशन दिया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने बच्चों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ-साथ स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए और जंक फूड के  खतरों के प्रति आगाह किया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने शास्त्रीय नृत्य, बालीवुड नृत्य और देशभक्ति के गानों पर नृत्य कर मेहमानों का मन मोह लिया। ऑडिशन के दौरान प्रतिभागी शिवानी, साक्षी, प्रिंस व जसिका ने  हॉल में तालियां ही नहीं बटोरी बल्कि जज  नवीन पाल जानी ने उनके साथ डांस भी किया। डीएचडी ऑडिशन के दौरान हुई प्रस्तुतियों को सैकड़ों मोबाइल कैमरों में कैद किया गया। एंकर सिद्धार्थ ने बेहतरीन मंच संचालन कर मेहमानों का मन मोह लिया। ‘मिस हिमाचल’ रनरअप काजल शर्मा ने कहा कि यह मंच वास्तव में अनोखा है जो प्रतिभाओ को मुकाम दिलवाने में अवश्य सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि ऑडिशन में उन्होंने जो देखा इससे यह आभास होता है कि यह डांस  गुरुओं व अभिभावकों  की मेहनत का परिणाम है  कि बच्चों ने इतनी लग्न और मेहनत से अपने टैलेंट को दिखाया। उन्होंने कहा  कि आज युवा पीढ़ी नशे की चपेट में है  लिहाजा ऐसे कार्यक्रम बच्चों को नशे से दूर करने में भी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इस मौके पर रीता शर्मा, राकेश कुमार, ओमप्रकाश और शहीदों के अभिभावक मौजूद थे। निर्णायक मंडल में शामिल डांस गुरु नवीन पाल जानी, शिक्षाविद एवं डांस एक्सपर्ट मेघा शर्मा व डांस कोरियोग्राफर विकल कश्यप ने प्रतिभागियों के हुनर की परख की।  डा. नीना पाहवा अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. भूमिका पाहवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि मिस हिमाचल रनरअप काजल शर्मा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। ‘हिमाचल की आवाज’ रनरअप अभिमन्यु की मौजूदगी ने इन लम्हों को यादगार बना दिया। जज नवीन पाल जानी ने बीच- बीच में प्रतिभागियों को डांस के गुर भी बताए।

‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयास से खुश

इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. भूमिका पाहवा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रदेश की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर जो नेक कार्य किया है, उससे प्रदेश की प्रतिभाएं  बुलंदियां छू रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में टेलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलता था, जो ‘दिव्य हिमाचल’ ने उपलब्ध करवा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App