यमराज को नारद की रिपोर्ट

By: Sep 16th, 2019 12:03 am

नवेंदु उन्मेष

 स्वतंत्र लेखक

सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या में कमी को देखते हुए कई दिनों से यमराज बहुत चिंतित थे। उन्हें इस बात को लेकर चिंता खाए जा रही थी कि आखिर भारत भूमि में ऐसा क्या हो गया कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या में अचानक कमी आ गई है। उन्होंने तत्काल नारद को फोन लगाया और कहा कि वह भारत भूमि में जाकर देखें कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या में अचानक क्यों कमी आ गई है। नारद ने सोचा कि भारत भूमि पर विचरण करने से अच्छा है मोबाइल पर ही लोगों से संपर्क करके इसके बारे में जाना जाए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन लगाया तो पता चला कि यहां नया यातायात नियम लागू हो गया है। अब लोग मरने से ज्यादा जुर्माना भर रहे हैं। कहीं-कहीं तो पुलिस वालों से ही लोग उलझ रहे हैं। कही-कहीं तो पुलिस वाले भी लोगों से उलझ रहे हैं। इसके बाद नारद ने तुरंत फोन करके यमराज को सारी बातें बताई। यह सुनकर यमराज आग बबूला हो गए। उन्होंने नारद को कहा कि सिर्फ  मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम में बात कर लेने से हकीकत का पता नहीं चलेगा, इसलिए तुम भारत भूमि पर जाओ और वहां के लोगों की जमीनी रिपोर्ट खुद देखकर मुझे बताओ। इसके बाद नारदजी भारत भूमि पर आए। यहां उन्होंने देखा कि उनके दूत पत्रकार हर जगह कैमरे लेकर तैनात हैं और बाइक और स्कूटी पर चल रहे पुलिस वालों को रोककर कुछ पूछ रहे हैं। लेकिन कैमरा लिए पत्रकारों को भी पुलिस वाले गलत-सलत बातें बताकर भागने के फिराक में लगे हुए हैं। नारद जी ने एक कैमरा वाले पत्रकार से पूछा कि आखिर तुम लोग इन पुलिस वालों से क्या पूछ रहे हो। कैमरा वाले पत्रकार ने उन्हें बताया कि भारत भूमि में नया यातायात नियम एक सितंबर से लागू किया गया है। इसके आलोक में सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर चलना अनिवार्य है। लेकिन पुलिस वाले बगैर हेलमेट के बाइक पर चल रहे हैं। इसलिए हम ऐसे पुलिस वालों से पूछ रहे हैं कि उन्होंने हेलमेट क्यों नहीं पहना है। वे बगैर हेलमेट लगाए वाहन चलाएंगे तो दुर्घटना के शिकार नहीं होंगे क्या। नारद ने कहा कि बात तो सच है कि जब सभी के लिए वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य है तो फिर पुलिस वालों पर यह नियम लागू क्यों नहीं होता। कई दिनों तक भारत भूमि में विचरण करने के बाद नारदजी वापस लौट गए और यमराज को रिपोर्ट दिया कि भारत भूमि पर सभी लोग हेलमेट लगाते हुए नजर आए, लेकिन पुलिस वाले मस्ती में बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे थे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा कि भगवान शिव ने भस्मासुर के बाद भारत भूमि के पुलिस वालों को आशीर्वाद दे दिया है कि वे सिर्फ  बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालों के सिर पर हाथ रखें, लेकिन अपने सिर पर हाथ कभी नहीं रखें नहीं तो वे स्वयं भस्म हो जाएंगे। यह सुनकर यमराज ने उनसे कहा ऐसा भगवान शिव ने क्यों किया। नारद ने कहा ऐसा भगवान शिव ने इसलिए किया है कि प्रत्येक थाने में भगवान शिव और बजरंगबली का मंदिर है। वहां पुलिस वाले प्रत्येक दिन भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए निकलते हैं, लेकिन भस्मासुर की तरह शक्ति मिल जाने के कारण एक-दूसरे के सिर पर हाथ नहीं रखते क्योंकि वे जानते हैं कि वे अगर अपने सिर पर हाथ रखेंगे तो खुद भस्म हो जाएंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App