यशराज का भाषण सबसे बेहतर

By: Sep 29th, 2019 12:30 am

चंबा में ‘सबका साथ सबका विकास’ विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

चंबा   –राजकीय महाविद्यालय चंबा में रेड रिबन कलब और नेहरू युवा केंद्र चंबा के संयुक्त तत्वावधान में सबका साथ सबका विकास विषय पर खंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर परविंदर कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस दौरान आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में चंबा खंड से देवेंद्र ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं निशा दूसरे एवं राकेश कुमार तीसरे स्थान पर रही। सलूणी खंड से यश राज प्रथम, उषा द्वितीय व पवन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्राणी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मनेष वर्मा द्वारा स्वर्ण रजत व कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजेता रहे प्रतिभागी नेहरू युवा केंद्र  द्वारा अक्तूबर माह में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चंबा खंड व सलूणी खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर उपप्राचार्य प्रो. राकेश राठौर, डा. हेमंत पाल, डा. चमन सिंह,  प्रोफेसर उज्ज्वल कटोच, उपेंद्र गुप्ता,  प्रोफेसर अविनाश, डा. मनेश, प्रोफेसर शेल्ली महाजन तथा नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी सुशील कुमार व सूरज सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App