युवा जोश ने दान किया 94 यूनिट ब्लड

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी कालेज में लगा रक्तदान शिविर

पांवटा साहिब –श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में रोटरी क्लब पांवटा एवं रोट्रैक्ट क्लब कैटेलिस्ट फॉर चेंज के द्वारा और आईएमए देहरादून के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें कुल 94 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसमें से 13 लड़कियों की भागीदारी रही। साथ ही 53 विद्यार्थी रक्तदान के लिए अपात्र पाए गए। शिविर में भारतीय चिकित्सा संस्थान (आईएमए) देहरादून से आए डा. संजय व डा. भुवनेश की टीम सरिता, दिव्या, शिवम गुप्ता, कमलेश व अमर सिंह ने रक्त इकट्ठा किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. देविंद्रा गुप्ता, स्टाफ मेंबर्स प्रो. एनआर गोपाल, प्रो. जगदीश चौहान, प्रो. विम्मी रानी व जावेद ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष अनिल सैणी एवं रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद तालिब ने कहा कि डिग्री कालेज पांवटा में इसी वर्ष नया रोट्रैक्ट क्लब बनाया गया है, जिसकी शुरुआत हमने पौधारोपण करके की थी। ब्लड डोनेशन कैंप हमारा दूसरा प्रोजेक्ट है। इस अवसर पर रोटरी पांवटा ने डिग्री कालेज को एक घास काटने की मशीन भी दी है। कालेज प्रिंसीपल देवेंद्र गुप्ता, को-आर्डिनेटर रीना चौहान ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय विश्व शांति दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा महाविद्यालय में ही एक वार्ता का आयोजन भी किया गया, जिसमें रोटेरियन कविता गर्ग ने अंतरराष्ट्रीय विश्व शांति विषय पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की एवं विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। प्राचार्य प्रो. देविंद्रा गुप्ता ने रोटरी क्लब का धन्यवाद करते हुए बताया कि यह सभी कार्य हमारे कालेज में रोटरी क्लब पांवटा द्वारा किए जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न सुविधाएं भी रोटरी क्लब द्वारा प्रदान की जा रही हैं। वह आशा करते हैं कि भविष्य में भी रोटरी पांवटा ऐसे ही हमारे कालेज का सहयोग करता रहेगा। रोटरी प्रधान अनिल सैणी ने बताया कि इस शिविर में रोटै्रेक्ट क्लब के साथ-साथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का भी भरपूर योगदान मिला। इस अवसर पर रोटरी प्रेजिडेंट अनिल सैणी, रोट्रैक्ट प्रेजिडेंट मोहम्मद तालिब, नरेंद्र पाल सहोता, सोमेश वर्मा, रिपुदमन कालरा, गुरमीत कौर नारंग, शांतिस्वरूप गुप्ता, डा. प्रवेश सबलोक, कालेज प्रिंसीपल देवेंद्र गुप्ता, को-आर्डिनेटर एवं एनएसएस प्रभारी प्रो. रीना चौहान व प्रो. कल्याण राणा, कार्यालय अधीक्षक अशरफ अली, कालेज के सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App