यूथ फेस्टिवल ग्रुप-टू का विजेता बना पीजी सेंटर शिमला

By: Sep 21st, 2019 12:30 am

सीमा कालेज के आडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश के 45 कालेज के 600 छात्रों ने लिया भाग

रोहडू -राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय सीमा में प्रदेश विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल ग्रुप-दो का समापन समारोह हुआ। कालेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्यतिथि शिरकत हुए। कालेज प्राचार्य डा. ब्रिजेश चौहान ने मुख्यातिथी व अन्य मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव रांटा, भाजपा प्रदेश सचिव शशिबाला, भाजपा मंडल रोहडू महामंत्री सुधीर चौहान, शशी रावत, कुलदीप कुल्ला भी मौजूद रहे। चार दिनों तक आयोजित होने वाले यूथ फेस्टीवल ग्रुप-टू में पीजी सेंटर एचपीयू शिमला प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम का मुख्यतिथि की ओर से शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। वहीं कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर सामूहिक रूप से सेंट बीड्स कालेज शिमला व संजौली कालेज शिमला रहे। वहीं तीसरे स्थान के लिए राजकीय स्नातकोत्तर कालेज धर्मशाला, जेएलएन फाइन आर्ट्स शिमला और राजकीय स्नातकोतर कालेज बिलासपुर रहा। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 45 कालेजों के छह सौ से अधिक छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। दौरान विभिन्न कालेजों के प्रतिभागी टीमें शास्त्रीय वाद्य उपकरण व शास्त्रीय सोलों में अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से समां बांधा। इस मौके पर वीसी डा सिकंदर कुमार ने सभी कालेजों के प्रतिभागियों को जीत की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संगीत हमारे जीवन व मनुष्य की आत्मिक शांति के लिए जरूरी चीज हैं। यह मनुष्य को सभी प्रकार की उलझनों को भुलाने में सहायक होता है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्यों में डा सुरेंद्र कुमार नेगी, डा.जगमोहन शर्मा, डा.अशोक शर्मा व डा सुरत सिंह ठाकुर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App