रविंद्र चंदेल चुने अध्यक्ष

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

शिमला -एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौराने 69 सदसीय एक्जीक्यूटिव कमेटी का गठन किया गया। इसके साथ ही 23 सदसीय सचिव मंडल को चुना गया। रविंद्र चंदेल को अध्यक्ष तथा गौरव को सचिव की जिम्मेवारी दी गई। उपाध्यक्ष के लिए अमरीश,हेमराज, रितेश, नरेंद्र, रिंपल, पंकज व सह सचिव के लिए ईशान,सपना, विकी, चांद, रॉकी, विक्रम को चुना गया। पोविंदर, अनूप,रीना नेगी, करण, रामपाल, ओमी, सुदेश, अनुजा , अनिल को सचिवालय सदस्य के रूप में चुना गया। एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई का 35वा इकाई सम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ। इस सम्मेलन का उदघाटन अखिल भारतीय भारतीय सह सचिव दिनित देंटा ने किया। विश्वविद्यालय में फासीवाद तंत्र का डटकर मुकाबला करने का आह्वान करते हुए दीनित ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली, संवैधानिक मूल्यों पर हमले, कुलपति की तानाशाही तथा नई शिक्षा नीति के प्रारूप के विरोध में प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App