राजीव धवन अवमानना मामला: सुप्रीम कोर्ट ने शनमुगम से दो हफ्ते में मांगा जवाब

By: Sep 3rd, 2019 11:57 am

सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर शिक्षा अधिकारी एन शनमुगम को नोटिस जारी किया है. वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने एन शनमुगम पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए अवमानना का मामला चलाने की अपील की थी. राजीव धवन ने कहा था कि मुझे शनमुगम ने अयोध्या जमीन विवाद केस में मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पैरवी करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनमुगम से दो सप्ताह में जवाब मांगा है.मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी. राजीव धवन की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि 88 साल के एक प्रोफेसर ने उनसे मुस्लिम पक्षकारों की पैरवी ना करने को कहा है, वरना जान से मारने की धमकी दी है.बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से इस मामले की रोजाना सुनवाई चल रही है, तभी से लगातार अदालत में दलीलें दी जा रही हैं. अभी तक रामलला विराजमान, हिंदू महासभा, निर्मोही अखाड़ा आदि पक्षकारों ने ही अपनी दलील अदालत में दी है.सोमवार से ही सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन को अदालत में अपने तर्क शुरू करने थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें ये धमकी मिल गई. वकील की ओर से शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई थी.इससे पहले बाबरी मस्जिद विध्वंस वाले मामले की सुनवाई कर रहे जज को भी धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. बाबरी मस्जिद विध्वंस साजिश मामले की सुनवाई कर रहे जज एसके यादव ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने इस मसले को राज्य सरकार के पास भेज दिया था और जल्द से जल्द जवाब देने को कहा था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App