रिकांगपिओ बना ओवरऑल चंैपियन

By: Sep 4th, 2019 12:12 am

अंडर 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में 38 स्कूलों की 599 छात्राओं ने लिया भाग

रिकांगपिओ –स्कूली क्रीड़ा संघ किन्नौर द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूली निचार में आयोजित अंडर 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 38 स्कूलों के 599 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यातिथि प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने उन सभी खिलाडि़यों को सम्मानित किया। जिन्होंने प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल किया। इस दौरान श्री नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। किन्नौर जिला में स्कूली खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि कोचिंग पों में आने वाले खर्चों में और अधिक सहायता राशी बढ़ाने के लिए सरकार के आग्रह की जाएगी, ताकि युवा प्रतिभा को और निखारा जा सके। इस दौरान श्री नेगी ने खेल मैनेजमेंट कमेटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल निचार को 51 हजार रुपए की सहायता राशी देने की भी घोषणा की। इस दौरान श्री नेगी के साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष मीनाक्षी नेगी, निदेशक एचआरटीसी यशवंत नेगी, पंचायत उपप्रदान निचार राज पाल नेगी, उपशिक्षा निदेशक एवं अध्यक्ष स्कूली क्रीड़ा संघ किन्नौर पदम विष्ट, सचिव स्कूली क्रीड़ा संघ किन्नौर विनय नेगी सहित निचार क्षेत्र के कई पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। खेल प्रतियोगिता में ओवरऑल बेस्ट का खिताब सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिकांगपिओ को मिला। इसी तरह वालीबाल में प्रथम स्थान पर थेमगारंग स्कूल द्वितीय स्थान पर तांगलिंग स्कूल व तीसरे स्थान पर रिकांगपिओ स्कूल रहा। खो-खो में प्रथम पर चगांव, रिकांगपिओ द्वितीय स्थान कन्गोस तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह कबड्डी में रिकांगपिओ प्रथम, उरनी द्वितीय तथा सांगला तीसरे स्थान पर रही। बास्केटबाल में निचार प्रथम रूपी द्वितीय स्थान पर रही। बैडमिंटन में चांगो प्रथम कल्पा व कटगांव तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह हैंडबाल में रिब्बा प्रथम, रिकांगपिओ द्वितीय व निचार तीसरे स्थान पर रहा। चैस में कल्पा प्रथम, सांगला द्वितीय व तांगलिंग तीसरे स्थान पर रही। फोक डांस प्रतियोगिता में कल्पा प्रथम व निचार द्वितीय व शोंग तीसरे स्थान पर रही। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में कल्पा प्रथम व रिकांगपिओ द्वितीय स्थान पर रही। बॉक्सिंग में प्रथम सांगला व शोंगे द्वितीय स्थान पर रही। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सांगला प्रथम स्थान पर रही जबकि निगुलसरी द्वितीय स्थान पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App