रिवालसर में जुटे 425 रोवर्स-रेंजर्स

By: Sep 27th, 2019 12:30 am

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया राज्य स्तरीय समागम का शुभारंभ, 20 कालेज ले रहे भाग

रिवालसर –महात्मा गांधी के 150वीं जयंती एवं रेंजर्स के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से राज्य प्रशिक्षण केंद्र  रिवालसर में गो-ग्रो. ग्लो थीम पर आधारित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय रॉवर्स एवं रेंजर्स समागम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हए बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स संस्था जिस तरह समाज सुधार के क्षेत्र में कार्य कर रही है, वह सराहनीय कार्य है। उन्होंने रोवर्स, रेंजर्स द्वारा तैयार बेस कैंप की सराहना की तथा कैंप परिसर में बेहतर पेयजल व्यस्तता में सुधार को लेकर अपनी विधायक निधि से खर्च करने की बात भी कही। इससे पहले डा. केडी शर्मा स्टेट कमिश्नर स्काउट्स ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत  किया व बताया कि समागम शिविर में प्रदेश के 29 महाविद्यालय व ओपन ग्रुप्स से लगभग 425 रोवर्स एवं रेंजर्स भाग ले रहे हैं। समागम शिविर के मुख्य संचालक एवं सहायक संगठन आयुक्त रोवर ज्योति चरण चौहान नें पांच दिन में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान करसोग कालेज से आए रॉवर्स-रेंजर ने रंगा रंग प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर राज्य सचिव स्काउट एंड गाइड केडी शर्मा, स्टेट कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, ज्वाइंट स्टेट सचिव मीनाक्षी, स्टेट कार्यकारिणी सदस्य डा. अश्विनी कुमार शर्मा, इंचार्ज एसटीसी रिवालसर देवकी नंदन, व्यापार मंडल प्रधान ढमेश्वर ठाकुर सहित विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर लीडर्स रेंजर लीडर्स व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर लगाई फटकार

अपने संबोधन के दौरान मुख्यातिथि एवं विधायक इंद्र सिंह गांधी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के परिसर में सफाई व्यवस्ता का बुरा हाल देख स्कूल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई तथा उसे सुधारने की नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा सहन नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App